बस स्टैंड में बेवजह घूमने वालो पर रखी जा सकती है नजर
बददी/सचिन बैंसल : नालागढ़ में बने नए बस अड्डे में सीसी टीवी लगवाने की लोग मांग कर रहे है उन्होंने कहा की बस अड्डे में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते जाते है इसलिए बस अड्डे में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए।
अड्डा इंचार्ज राजेश ने बताया की बस अड्डे में युवक बेवजह मोटरसाइकिल गुमाते रहते है और कुछ छात्र छात्राएं बस अड्डे के छतों पर बेवजह घूमते रहते है इन सभी पर अंकुश लगाने के लिए बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरों की बहुत जरूरत है उन्होंने कहा की नालागढ़ में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए बस अड्डे में कम से कम चार से पांच कैमरे यहां लगने चाहिए ।
नालागढ़ परिषद के पूर्व प्रधान व वर्तमान पार्षद महेश गौतम ने कहा की जब स्कूल कॉलेज की छूटी होती है तो बस अड्डे के युवक बेवजह घूमते नजर आते है इसलिए कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे वहां लगाने चाहिए उन्होंने कहा की वह इस बारे के डीएसपी नालागढ़ से भी मिलेंगे और बस अड्डे में जल्द से जल्द कमरे लगवाए जायेंगे ।
थाना प्रभारी श्यामलाल ने बताया की स्कूल कॉलेज की छुट्टियों के समय पुलिस महिला कर्मचारी व पुलिस जवान समय समय पर घूमते रहते है परंतु फिर भी बस अड्डे में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एचआरटीसी में बात की जाएगी और जल्द ही कमरे लगवाए जायेंगे उन्होंने लोगो से भी अपील करी की वे अपने घरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए।