नशे के खिलाफ बद्दी पुलिस की कार्रवाई जारी

नशे के खिलाफ बद्दी पुलिस की कार्रवाई जारी

नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस पर किया जा रहा कार्य


बददी/ सचिन बैंसल: बद्दी पुलिस द्वारा चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों  की तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है जिसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।  इसके अतिरिक्त बीबीएन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से भी नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में बद्दी पुलिस ने पिछले कुछ माह में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए 36 अभियोग एनडीपीएस एक्ट  के अधीन पंजीकृत कर 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि  पुलिस ने इस दौरान 2.178 किलोग्राम अफीम, 69.791 किलोग्राम गांजा, 123.78 ग्राम चिट्टा, 40570 नशीली गोलियां व 9.36 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पिछले कुछ महीनों में बद्दी पुलिस ने जिन 55 आरोपियों को पकडा गया है उनमें 07 नशे के मुख्य सोदागरों को भी गिरफ्तार किया गया है जोकि पुलिस जिला बद्दी में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय थे ।

उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से की जा रही है जिसके लिे जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस मुहिम में बद्दी पुलिस की बीबीएन की जनता से पुनः अपील है कि नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अतंर्गत पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की हर जानकारी को गुप्त रखा जाएगा।