दो टुकड़ों में टूट गया बददी बालद नदी का पुल, देखें वीडियो

दो टुकड़ों में टूट गया बददी बालद नदी का पुल, देखें वीडियो

 टापू बनकर रह गया एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बददी

प्रदेश में 45 प्रतिशत राजस्व बीबीएन से जाता है

सचिन बैंसल/बददी : औद्योगिक नगर बददी को ट्राई सिटी से जोड़ने वाला बालद नदी पर बना पुल दो दिन पहले जिसका एक पिलर  धंस गया था लेकिन आज सुबह लगभग ढाई बजे ये पुल दो टुकड़े में बंट गया हैं। जी हां मिली जानकारी के अनुसार रात भर हुई भारी बारिश के कारण नदी में ज्यादा पानी आने के कारण पुल टूट गया है। अब बात करते हैं औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की जो कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 45% एरिया है लेकिन अगर जमीनी स्तर पर बात करें तो प्रदेश बीबीएन को कुछ नहीं दे रहा। बीबीएन अगर 45% राजस्व दे रहा है तो प्रदेश व राजस्व लेकर आराम से बैठा है ,लेकिन बीबीएन की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। लेकिन अब पुल टूटने से तो मानो बीबीएन क्षेत्र की रीड की हड्डी टूट गई हो ।लोग अपने घर में एक कैद जैसा महसूस कर रहे हैं लेकिन करें भी तो क्या करें, जाए भी तो कहां जाए।  इसी आस में लोग बैठे हैं कि प्रशासन कुछ ना कुछ करेगा लेकिन प्रशासन गहरी नींद सो रहा है आखिर कब जागेगा प्रशासन। यही सवाल हर एक व्यक्ति के मन में बार-बार उठ रहा है |