नगनोली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

नगनोली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

ऊना/ सुशील पंडित: आजादी के अमृत मोहत्सव के  अवसर पर आजादी का जश्न मनाने हेतु पंचायत घर नगनोली के प्रांगण में सभी ग्राम वासियों के साथ मिल कर प्रधान मेहताब सिंह ठाकुर की अगुवाई में झण्डा लहराया गया । गांव के पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और गांव की उन्नति के लिए पंचायत को  भूमि दान करने वाले दानवीरों का सम्मान किया गया । 

75वे  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर में समारोह में आए  सभी पूर्व आर्मी ऑफिसर और सहयोगी  उप प्रधान, सभी पंच व समस्त ग्रामवासियों का प्रताप सिंह ठाकुर ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया व इसी तरह ग्राम वासियों से सहयोग की अपील भी की। इस मौके पर प्रधान मेहताब सिंह ठाकुर,उप प्रधान नन्द लाल, रणदीप,निशा,कमल कृष्ण,रजनी,प्रेमलता,सुबेदार हरभजन, कैप्टन विजय शंकर , ठाकुर नरदेव,सूबेदार कुलदीप , डॉक्टर मुलखराज, प्रिंसिपल राकेश जसवाल, सूबेदार अशोक , नरेंद्र, मास्टर दुर्योधन पूर्ब प्रधान जगन्नाथ , प्रेम बसी, सोमनाथ बसी, अनिल बसी, सुरजीत, जगदीश, प्रदीप राजकुमार, प्रेम सिंह, सतिंदर वीर सिंह, नरेंद्र सिंह, बाबा राम प्रकाश, प्रकाश कसाना, जगतार लम्वड, अशोक शर्मा, ओंकार सिँह, राज कुमार, रतन, आदि उपस्थित रहे।