बदोली में दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य आयोजन

बदोली में दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य आयोजन
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के गांव बदोली के राधा कृष्ण मंदिर में इन दिनों तीर्थ धाम जैसा नजारा दिख रहा है ।यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।भगवान के जयकारे लगातार लग रहे हैं। कथा के दौरान राधे-राधे की गूंज पूरे इलाके में गूंज रही है ।आचार्य गणेश दत्त शास्त्री के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा सुन श्रद्धालु धन्य हो रहे हैं । भक्त लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में भगवान को शीश झुका प्रणाम कर कथा सुन रहे हैं । सोमवार को दूसरे दिवस की कथा के अवसर पर गणेश वंदना एवं दिव्य मंत्रों के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। भागवत कथा के दूसरे दिन शुकदेव की बंदना के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा की अमर कथा एवं शुकदेव की जन्म का विस्तार से वर्णन किया गया, कैसे श्री कृष्ण भगवान ने श्री शुकदेव महाराज को धराधाम पर भेजा, भागवत कथा गायन करने को ,ताकि कलयुग के लोगों का कल्याण हो सके । कथा व्यास गणेश दत्त शास्त्री ने कथा वाचन करते हुए कहा कि भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं कि ऐसा कार्य करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े, मानव मुट्ठी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है ।प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव का यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं ।भागवत सुनने वाले का भगवान हमेशा कल्याण करते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण भक्त उपस्थित थे।