बच्चे से बर्बरता का मामला आया सामने, जाने मामला

बच्चे से बर्बरता का मामला आया सामने, जाने मामला

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक लड़का बकरियां चराने जंगल में गया हुआ था। बकरियां एक ग्रामीण के खेत में घुस गईं तो उसने लड़के के हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसके रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और झाड़ियों से निकाला। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में रहने वाले राजेंद्र का 7 साल का बेटा खेत में बकरियां चरा रहा था।

उसी दौरान बकरियां गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के खेत में चली गईं। इस बात पर आरोपी ने बच्चे के हाथ पैर बांधकर उसे जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना किशनपुर के एकडला में राजेंद्र सोनकर ने सूचना दी थी कि उनका बेटा बकरी चराने गया था। बकरी को गांव के गया प्रसाद सोनकर ने कुल्हाड़ी मार दी, जिससे बकरी के पैर में चोट आई।

इसके बाद बेटे के हाथ पैर बांधकर जान से मारने की नीयत से उसे जंगल में फेंक दिया। राजेंद्र सोनकर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की छानबीन करने पर पता चला कि राजेंद्र सोनकर व गया सोनकर के बीच विवाद चल रहा है। इनके बीच पूर्व में केस दर्ज किया गया था। सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।