ऊना में 5 युवकों की हुई मौत

ऊना में 5 युवकों की हुई मौत

शनिवार को श्रद्धांजली कार्यक्रम, एक साल बाद भी न्याय नहीं 

सीबीआई को जांच सौंपे सरकार: कुलदीप जसवाल 

ऊना/सुशील पंडित : ऊना में गत वर्ष सड़क दुर्घटना में 5 युवकों की मौत मामले में मृतक राजन जसवाल के पिता कुलदीप जसवाल को न्याय नहीं मिल पाया  है। शनिवार को मृतक राजन  जसवाल की वारखी है।  जिसे श्रद्धांजलि  अर्पित की जाएगी । पीजीआई में सेवा देकर पुण्य कमाने वाले मृतक राजन की निष्काम सेवाओं को याद किया जाएगा । मृतक के  पिता कुलदीप जसवाल  बेटे राजन समेत 5 युवकों की  साजिशन हत्या का मामला करार करार दे रहे  है ।ओर मामले की सीबीआई जांच पर अडिग है। हालाकि पुलिस ने गत वर्ष घटित मामले को सड़क दुर्घटना का मामला बताया  था ।  मृतक राजन के पिता कुलदीप जसवाल ने  डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मिलकर दुर्घटना को हत्या का मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसके  बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसे पीड़ित ने नकार दिया है। सीबीआई से मामले की जांच को दोहराया है। कुलदीप जसवाल ने कहा कि एक साल से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और केवल सीबीआई ही इस मामले की जांच में सच को उजागर कर सकती है। 
बता दें  10 सितंबर 2022 को रात के समय ऊना के साथ लगते गांव कुठार कलां  में सड़क दुर्घटना में 5 लडको की मौत हुई थी ।जिस पर पुलिस ने मामला  सड़क दुर्घटना का बताया था । मामले की जांच पिछ्ले एक बर्ष से जारी है। इस दौरान मृतक राजन जसवाल के पिता कुलदीप जसवाल ने पुलिस को मामला दुर्घटना के बजाय साजिशन हत्या बताया था । इस एंगल से जांच करने के लिए पीड़ित कुलदीप जसवाल ने दिनांक 7 अक्तूबर 2022 से लेकर 4 जुलाई 2023 तक तथ्यों सहित स्थानीय व उच्च पुलिस अधिकारियों को 20  पत्र लिखकर व स्वय पुलिस दफ्तरों के चक्कर काटकर  निष्पक्ष जांच की मांग  उठाई गई। इस केस में कई पुलिस जांच अधिकारियो ने जांच की , लेकिन जांच स्टेट्स पूछने पर जांच को गोपनीय करार देते हुए इसे पीड़ित को बताने से इंकार किया गया ।  सूचना के अधिकार के अन्तर्गत भी  12 जुलाई 2023 से लेकर 18 अगस्त 2023 तक 26 आर टी आई लेटर एडवोकेट के माध्यम से पीआईओ कम एसपी ऊना  को दिए गए ।  इसी जांच मसले को लेकर ज़बाब मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया ।