आज पानी को लेकर होगी लोगों को परेशानी, नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी

आज पानी को लेकर होगी लोगों को परेशानी, नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़ः यूटी में आज शाम को होने वाली पानी की सप्लाई स्लो रहेगी। शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की सप्लाई में यह दिक्कत आएगी, क्योंकि आज पंजाब बिजली विभाग की तरफ से खरड़ से मोरिंडा तक आने वाली बिजली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसमें कंडक्टर बदलने का काम होना है। इसकी वजह से बिजली न होने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि पानी का इसी प्रकार से उपयोग किया जाए। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली लाइन की मरम्मत का यह काम किया जाएगा। इस कारण कजौली से आने वाले पानी का प्रेशर स्लो रहेगा।

बता दें कि कजौली से सेक्टर 39 वाटर वर्क्स के लिए जो पानी की सप्लाई आती है, उसमें प्रेशर मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में पंपिंग सिस्टम लगाए गए हैं। लेकिन बिजली न होने के कारण यह पंपिंग सिस्टम बंद रहेंगे। जिस वजह से चंडीगढ़ तक पानी पहुंचाने में परेशानी आएगी। पंजाब के कजौली से पानी चंडीगढ़ के सेक्टर 39 तक पहुंचता है।

वहां से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की सप्लाई सुबह और शाम दो समय होती है। यह सप्लाई सुबह 3:30 से 9:00 तक और शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की जाती है। आज शाम को 6:00 बजे से 8:00 तक होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं नगर निगम शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए काम कर रहा है। इसमें सबसे पहले मनीमाजरा के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका ट्रायल पूरा होने के बाद चंडीगढ़ के दूसरे इलाकों में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई पर काम किया जाएगा।