गार्डन के पास गाड़ी से 35 लाख रुपए बरामद

गार्डन के पास गाड़ी से 35 लाख रुपए बरामद

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस की नाकेबंदी कर चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर 35 और 36 के स्मॉल चौक के पास सेक्टर 36 के खुशबू गार्डन के पास एक गाड़ी से 35 लाख रुपए बरामद किए हैं। दरअसल, पुलिस ने यहां पर नाका लगाया हुआ था, नाके के दौरान जांच में यह रकम बरामद हुई है। इसमें कुछ विदेशी करेंसी भी है। पुलिस ने इस गाड़ी से जब्त की गई। रकम के बारे में चुनाव आयोग और आयकर विभाग को सूचना दे दी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। जिसमें ड्राइवर राजकुमार और सवारी देशराज निवासी करनाल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 15 टीमों का गठन किया गया है। यह टीम 24 घंटे 5 डीएसपी की मौजूदगी में निगरानी करती हैं। इनका काम आचार संहिता का पालन करने के लिए इस तरह के जगह-जगह पर नाके लगाए जा रहे हैं। इसमें यह टीम राजनीतिक गतिविधियों, अवैध शराब और अवैध कैस संबंधी संबंधी जानकारियां जुटाती हैं। इसके बाद उस पर आगे जांच की जाती है। इसके लिए इन टीमों की बाकायदा मॉनिटरिंग भी की जाती है। ​​​​​​​विभाग के द्वारा इन टीमों से हर रोज रिपोर्टिंग की जाती है। चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहता है। इसलिए आचार संहिता के पालन के लिए इन टीमों से लगातार अपडेट ली जा रही है। सभी टीम अपना-अपना रिकार्ड तैयार कर रही है।

पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी रिपोर्ट की लगातार मॉनिटरिंग रख रहे हैं। यह टीम 8-8 घंटे की शिफ्ट में पूरे 24 घंटे काम करती हैं और शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। ​​​​​​​चंडीगढ़ में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को लेकर अभी तक मंथन कर रही हैं। पिछले दो बार से यहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बॉलीवुड स्टार किरण खेर सांसद बनती आ रही हैं।