होशियारपुर के 2 युवकों की विदेश में हुई मौत

होशियारपुर के 2 युवकों की विदेश में हुई मौत

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव कोठी निवासी सचिन भाटिया (26) की कनाडा में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बुखार के बाद सचिन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सचिन भाटिया पिछले 4 साल से कनाडा में रह रहा था। बेटे की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है। मृतक के पिता बिशन दास ने बताया कि सचिन दो बहनों का इकलौता भाई था। सचिन उच्च शिक्षा ग्रहण करने 2019 में कनाडा गया था। बाद में 2019 में ही उसकी बहन सुशील कुमारी भी कनाडा पढ़ने पहुंचीं। दोनों एक साथ रहते थे। सचिन ने फोन पर पिता को तबीयत खराब होने की बात कही थी। पिता ने सचिन को जांच कराने और दवा लेने की सलाह दी थी।

हालांकि आठ अगस्त की रात को सचिन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी सुशील कुमारी ने भाई की मौत की खबर पिता को दी। होशियारपुर जिले के ही गांव सीकरी के एक युवक की कनाडा में झील में डूबने से मौत हो गई। टांडा के सीकरी गांव का युवक अकाशदीप करीब पांच साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। करीब 10 दिन पहले ही उसे कनाडा की परमानेंट रेसिडेंटशिप (पीआर) मिली थी। इसे लेकर जश्न मनाने के लिए वह अपने कुछ दोस्तों के साथ चार दिन पहले कनाडा के ओन्टारियो प्रांत के पोर्ट पेरी झील गया था, जहां एक हादसे में वह डूब गया। भरसक कोशिशों के बाद दो दिन पहले उसकी लाश झील से मिली।

मृतक 27 साल का बताया जा रहा है। आकाशदीप की मां जतिंदर कौर अपने माता-पिता के पास ही रहती हैं। आकाशदीप उनका इकलौता बेटा था। उधर, मानसा जिले के गांव चकेरियां के एक 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार व गांव में शोक का माहौल है। मृतक बच्चा पांचवी कक्षा का विद्यार्थी था। जानकारी के अनुसार गांव चकेरियां का जसप्रीत सिहं अपने साइकिल पर मानसा के सुए पर किसी दोस्त के साथ पहुंचा था। इसके बाद चकेरियां सड़क पुल से सुए में छलांग लगा दी। तैरना न आने की वजह से वह डूब गया।