होशियारपुरः अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी कोर्ट, चीफ जस्टिस करेंगे नए कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, देखें वीडियो

होशियारपुरः अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी कोर्ट, चीफ जस्टिस करेंगे नए कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, देखें वीडियो

होशियारपुरः जिले में लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जहां अब लोगों को दो-दो जगह नहीं भटकना पड़ेगा। लोगों को एक ही छत के नीचे सभी कोर्ट मिलेंगे। दरअसल, ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज पंजाब एवं हरियाणा के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा करेंगे। जो कि इस कोर्ट कॉम्प्लेक्स लोगों को समर्पित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह को लेकर न्यायिक अधिकारियों से लेकर, प्रशासन और अन्य स्टाफ तैयारियों में जुटा हुआ है। पहले होशियारपुर की कोर्ट अंग्रेजों के समय की बनी बिल्डिंग में चल रही थी।

उस पुरानी बिल्डिंग में भी पूरा कोर्ट का कामकाज नहीं हो पा रहा था। अब जिला एवं सत्र न्यायालय का अपना आलीशान बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है। भवन में सभी कोर्ट एक ही छत के नीचे होंगे। इसके अलावा नई इमारत में ही प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को भी चैंबर बनाकर दिए गए हैं। अभी तो कोर्ट का बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों और कोर्ट में काम करने वाले स्टाफ के लिए रेजिडेंस भी कोर्ट कॉम्प्लेक्स के साथ ही बनने है। कोर्ट परिसर में प्रथम चरण में 18 घर बनाए जाएंगे। इन सभी विकासात्मक कार्यों के लिए 14 एकड़ जमीन ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के लिए एक्वायर की गई है।

होशियारपुर में पहले कोर्ट के दो कॉम्लेक्स थे। आधा काम एक तरफ होता था और आधा काम दूसरी तरफ। इसमें लोगों को साथ उनके केसों को लड़ने वाले वकीलों को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब सभी कोर्ट एक ही कॉम्प्लेक्स में होंगे। नई बिल्डिंग में 17 कोर्ट रूम के अलावा 1 चिल्ड्रन कोर्ट रूम बनाया गया है। नए भवन में एडीआर सेंटर में क्रेच की सुविधा भी होगी।