व्यापारी से 2 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण पकड़े ,10 लाख 32 हजार रुपए जुर्माना

व्यापारी से 2 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण पकड़े ,10 लाख 32 हजार रुपए जुर्माना
बिना बिल ले जा रहा था सोने के हीरे जड़ित आभूषण
 
1 करोड़ 72 लाख रुपए मार्केट वैल्यू
ऊना/सुशील पंडित: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना ने 2 किलो 800 ग्राम, जिनकी मार्केट वैल्यू 1करोड़ 32 लाख है ,सोने के हीरे जड़ित आभूषण पकड़े हैं जिस पर व्यापारी से 10 लाख 32 हजार जुर्माना वसूल किया गया है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के सोने के आभूषणों के व्यापारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सहायक राज्य घर एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से सोने का व्यापारी हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में आभूषण बेचने आ रहा है उन्होंने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी अमन सोफत सहायक उपयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना व बलजीत सिंह सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी गगरेट को दी ।
उच्च अधिकारियों के आदेश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अमन सोफत सहायक उपयुक्त कर रहे थे तथा टीम में बलजीत सिंह ,प्रदीप ठाकुर, मनोज सहगल व दीपक डोगरा साथ में जसवंत, बालकृष्ण व चालक का सोमनाथ मौजूद थे। टीम ने नाका लगाया जैसे ही करीब 6:00 बजे उक्त व्यापारी अम्ब में अपनी कार से पहुंचा वैसे ही विभाग की टीम ने गाड़ी को रोक लिया। व्यापारी की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक कपड़े के थैली में तीन बॉक्स प्लास्टिक के रखे हुए मिले टीम ने जब इन डिब्बों को खोल तो उन में से सोने के हीरे जड़ित आभूषण बरामद हुए।
विभाग की टीम ने व्यापारी से इन आभूषणों का बिल मांगा तो वह मौके पर कोई भी बिल डिलीवरी चालान प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके पश्चात विभाग की टीम ने व्यापारी की मौजूदगी में इन आभूषणों का वजन करवाया जो की 2 किलो 800 ग्राम पाया गया। जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 72 लाख आंकी गई। जिस पर विभाग की टीम ने अपने उच्च अधिकारी विनोद सिंह डोगरा उपयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना के आदेश पर इन सोने के आभूषणों पर 10 लाख 32 हजार रुपए वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अंतर्गत जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के मुखिया विनोद सिंह डोगरा उपयुक्त ऊना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आगे भी विभाग कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसता रहेगा।