पंजाबः मामूली विवाद को लेकर भिड़े पड़ोसी, एक-दूसरे पर ईंट और रॉड से किया हमला

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर भिड़े पड़ोसी, एक-दूसरे पर ईंट और रॉड से किया हमला
पंजाबः मामूली विवाद को लेकर भिड़े पड़ोसी

अमृतसरः जिले में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों में विवाद होने का मामला सामने आया है। कूड़े को लेकर पड़ोसियों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट और रोड से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीएसएफ से रिटायर्ड उनका पड़ोसी अपने घर के आगे का कूड़ा उनके दरवाजे के आगे कर देता है। इससे परेशान होकर जब वह शिकायत लेकर गए तो आरोपी ने पहले उनके सिर पर ईंट से वार किया और फिर उनके रिश्तेदार की बाजू पर रॉड मार दी।

घटना मजीठा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी की है। पीड़ित अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि उनके पड़ोसी, जो बीएसएफ से रिटायर हुए हैं, की पत्नी आए दिन अपने घर का कूड़ा उनके घर के बाहर फैंक देती है। बीते दिन देर रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ। गली के अवारा कुत्तों ने उनके घर के आगे शौच कर दिया था। पड़ोसियों ने उसे साफ करके हमारे घर की तरफ कर दिया। वह जब उनसे बात करने गए तो आरोपियों ने ईंट उठा कर उनके सिर में मार दी। अश्वनी ने जानकारी दी कि उसके जीजा घर पर आए हुए थे।

विवाद बढ़ता देखकर वह भी उनसे सिर्फ बात करने आ गए, लेकिन आरोपियों ने रॉड उठाई और उन पर हमला कर दिया। रॉड उनके जीजा के बाजू पर लगी, जिससे उनकी बाजू में फ्रैक्चर हो गया। थाना सदर के पुलिस अधिकारी मोहित कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है। अश्वनी कुमार ने अपने पड़ोसियों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट्स आने पर बनती धाराओं के साथ पड़ोसी पर कार्रवाई की जाएगी।