पंजाब : आप पार्टी के मेयर ने 3 लाख का काम सिर्फ दस हजार में करवाया, देखें वीडियो

पंजाब : आप पार्टी के मेयर ने 3 लाख का काम सिर्फ दस हजार में करवाया, देखें वीडियो

मोगाः नगर निगम घपलो के मामले हमेशा से ही सरगर्म रही है और कई बार जांच भी की गई। इसकी मिसाल आज उस समय मिली जब नगर निगम में लम्बे समय से फायर ब्रिगेड की छोटी गाडी जो की छोटी- छोटी गलियों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए भेजी जाती थी। वह गाड़ी खराब खड़ी थी और उसको ठीक करवाने के लिए नगर निगम की हाउस की पिछली मीटिंग में गाडी की रिपेयर के लिए तीन लाख रूपए का मता पास किया गया था, ताकि गाडी को बठिंडा से ठीक करवाया जाये लेकिन उसके बाद मोगा नगर निगम में मेयर बदलने को लेकर चर्चाये शुरू हो गई। गाड़ी की रेपैयेर नहीं हो पाई। वही अब जब नगर निगम का नया मेयर बलजीत सिंह को बनाया। 

उन्होंने अपनी सीट पर बैठते ही सभी पुराने मते पास किये गए। मतो की जांच की और मोगा वासियों की फायर ब्रिगेड की गाडी की रेपैयेर की मांग को देखते हुए उसको ठीक करवाने के लिए मोगा में ही गाडी ठीक करने वालो से बात की। जो गाडी बठिंडा से तीन लाख रूपए लगा कर रीपेयर होनी थी, वेह गाडी मोगा में ही मेयर ने दस हजार रूपए में ठीक करवा दी। 

आज फायर बि्गेड ओन रोड कर दी है वही बात को लेकर आज मोगा की एम् एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा और नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी से प्रेस वार्ता कर बताई। उन्होंने कहा की जो तीन लाख रूपए का मता पास किया था उसकी भी जांच करवाई जाएगी।