LIVE पंजाब: संगरूर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, सिमरजीत सिंह मान व गुरमेल में कड़ी टक्‍कर

पंजाब: संगरूर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, सिमरजीत सिंह मान व गुरमेल में कड़ी टक्‍कर

LIVE पंजाब: संगरूर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, सिमरजीत सिंह मान व गुरमेल में कड़ी टक्‍कर

संगरूर। संगरूर लोकसभा सीट  के उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। मतोंं की गणना चार केंद्रों पर हो रही है। प्रारंभिक रूझान के अनुसार शुरूआती दौड़ में सिमरजीत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है। अब गुरमेल सिंह फिर आगे हो गए हैं। अभी एक आगे हो जाता है तो कभी दूसरा।  23 जून को उपचुनाव में महज 45.30 फीसद मतदान हुआ था।

आप के गुरमेल सिंह फिर हुए आगे

10.18 AM :  सिमरजीत सिंह मान 100173

गुरमेल सिंह - आप-  100965

दलबीर सिंह गोल्‍डी - कांग्रेस-  33506

केवल सिंह ढिल्‍लों - भाजपा-  26197

कमलदीप कौर- - शिअद- 17890

फिर आगे हुए सिमरजीत सिंह मान

10.13 AM: सिमरजीत सिंह मान 95468

गुरमेल सिंह (आप) 95426

18 वोट से गुरमेल हुए सिमरनजीत सिंह मान से आगे

मतगणना के शुरूआती दौर में शिअद (अ) के सिमरनजीत सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी आमम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह पर हावी नजर आए।  शुरूआत में ही उन्होंने गुरमेल सिंह को काफी अंतर से पिछाड़ दिया और  यह लीड काफी देर तक जारी रही। मतणगना के दूसरे राउंड में भी सिमरनजीत सिंह मान गुरमेल पर भारी पड़ते दिखाई दिए। पिछले दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो भगवंत मान ने दोनों चुनाव में शुरूआती दौर में ही अपने विरोधियों के मुकाबले बेहतर बढ़त बनाकर चले थे।

वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस का हालत भी काफी बदली रही और विधानसभा चुनाव की भांति ही लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के हाथ शुरूआती समय में कोई खास वोट नहीं लग पाए। शिअद-बसपा की अगर बात करें तो उनका वोट बैंक से खिसकते हुए नजर आ रहा है। बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दे लेकर चुनाव मैदान में उतरी शिअद-बसपा को लगातार मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।

10:30 Update: सिमरजीत सिंह मान  करीब 2600 वोट से निकले आगे

4 लाख वोटों की गिनती अभी बाकी

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरजीत सिंह मान 123125 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर 120546 वोट से चल रहे है आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह

अगर सिमरजीत सिंह मान यह चुनाव जीतते हैं तो साल 1999 के बाद सिमरजीत सिंह मान जीत के साथ जा सकते हैं लोकसभा में