पंजाब: नाका तोड़ भागे आरोपियों पर पुलिस ने चलाई गोलिया, देखे CCTV

पंजाब: नाका तोड़ भागे आरोपियों पर पुलिस ने चलाई गोलिया, देखे CCTV

फिरोजपुर: सिटी थाना के क्षेत्र में गोलिया चलने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार में चोरी का सामान ले जा रहे है। सूचना के आधार पर एसपी रणधीर कुमार के आदेशों पर ASI शर्मा सिंह व राजिंदर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।

इसी दौरान दिल्ली नंबर स्विफ्ट गाड़ी सामने से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा पुलिस टीम द्वारा किया गया। परंतु कार में सवार चालकों ने कार को रोकने की बजाय तेज गति से भगा लिया। पुलिस टीम ने पीछा कर फायरिंग करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा है। हालांकि यह फायरिंग पुलिस के अनुसार गाड़ी के चारों टायरों पर की गई। यह घटना cctv कमेरे में कैद हुई है। 

एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा चोरी का सामान ले जाने की सूचना पर नाकेबंदी की गई थी। पुलिस ने कार में सवार आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने गाड़ी को भगा लिया। इस दौरान हुए मुकाबले में आत्मरक्षा के दौरान पुलिस ने आरोपियों के वाहन के टायर पर फायरिंग कर कार को जब्त कर लिया , जबकि आरोपी फरार हो गए।  इस घटना में कोई जनि नुकसान नहीं हुआ। पुलिस को गाड़ी से इंवरटर-बैटरा व चैन के साथ लगा कांपा जैसा मारू हथियार मिला है।