केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे डाली अर्जी 

केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे डाली अर्जी 

CM भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

क्या केजरीवाल जेल से चला सकते है सरकार, जाने संविधान

नई दिल्‍ली: ED द्वारा अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद देश की राजनीती मे भूचाल आ गया है। थोड़ी ही देर में ED के अधिकारी केजरीवाल को मेडिकल करवाने के लिए ले जाने वाले है। जिसे लेकर भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है। आप सरकार ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए गिरफ़्तारी के खिलाफ अर्जी डाल दी है। 

कल CM केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मीडिया से रूबरू होकर आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा है, ‘अरविंद केजरीवाल एक आदमी नहीं हैं, एक विचार हैं।’ उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आज यानी गुरुवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस देते हुए पूछा है कि समन को क्यों न क्रॉस किया जाए? ईडी बिना इंतजार किए, सीएम अवास के घर पहुंच गई। कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ED अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंचे हैं।’

आतिशी ने दावा किया है कि, ‘केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल हमारे सीएम थे, हैं और रहेंगे, वह जेल ही सरकार चलाएंगे।’

आप सुप्रीमो की गिरफ़्तारी को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए कहा कि विपक्षी दल केजरीवाल की सोच को नहीं खत्म कर सकते है।

वही केजरीवाल की गिरफतारी पर आप नेताओ और कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है। माना जा रहा है कि केजरीवाल की गिरफतारी का सीधा असर दिल्ली और खासकर पंजाब की राजनीती पर पड़ेगा।

केजरीवाल जेल से सरकार चलाने मे सक्षम होंगे। यह सिर्फ भारत में मुमकिन है क्योकि आप सरकार के मंत्री भी जेल से अपने पदों पर काम कर रहे है। इस समय आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप जेल मे मौजूद है। जिसमे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल है। यदि केजरीवाल को जल्द जमानत नहीं मिली तो इसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है।