जालंधर: विधायक शीतल अंगुराल ने लाटरी स्टाल पर की रेड, देखें वीडियो

जालंधर: विधायक शीतल अंगुराल ने लाटरी स्टाल पर की रेड, देखें वीडियो

जालंधर, ENS:  वेस्ट हलके से आप पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने लाईव होकर एक जगह रेड की। इस दौरान उन्होंने लाटरी स्टालों  के मामले में सुधीर नामक व्यक्ति को लेकर अहम खुलासे किए। उनके इलाके में लाटरी और सट्टे की नाजायज दुकानें चल रही थी। जिसके चलते वह लाइव होकर दुकान में सट्टे के धंधे को लेकर रेड करने पहुंचे। 

शीतल अंगुराल ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से सुधीर द्वारा सट्टे का धंधा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुधीर एक नंबर का करप्ट इंसान है। उक्त व्यक्ति लोगों के साथ 420 की धोखाधड़ी कर पैसों की ठगी मारता है। अपने हलके के लोगों को आज से 25 दिन पहले विधायक अंगुराल ने वादा किया था कि वह अपने इलाके में लॉटरी के धंधे को खत्म करेंगे।

 इस मामले को लेकर वह पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात भी करेंगे ओर इलाक़े में चल रहे नाजायज सट्टे का धंधा करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई करवाएँगे। विधायक अंगुराल ने बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर लत्तेरी स्टाल खुले है । जबकि पुलिस का नाका दुकान के साथ लगता है। 

उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि कौन व्यक्ति है, जो उनके नाम पर लोगों से 80 से 82 हजार की रिकवरी के पैसे लिए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि  विधायक को भेजनी है। शीतल अंगुराल ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि वह कौन विधायक है जो उनसे ऐसे काम करवा रहा है।इस मामले को लेकर वह सरकार के समक्ष मुद्दा उठाएंगे। इसलिए वह इस मामले में इस सट्टेबाजों से मिले पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।