जालंधर : इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह बने DSP

जालंधर : इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह बने DSP

जालंधर (ENS): पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पुलिस के विभिन्न कॉडर में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को तरक्की देकर डीएसपी बनाया गया है। इसी कड़ी मे 1995 बैच से पंजाब पुलिस मे भर्ती हुए इंदरजीत सिंह सैनी को आज डी.एस.पी. के रूप में पदोन्नत कर दिया गया है। इस मौके पर डी.एस.पी. इंद्रजीत सैनी को पुलिस कमिश्नर  स्वप्न शर्मा और ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बधाई दी है।

इससे पहले वह प्रभारी स्पेशल सेल के पद पर तैनात थे। डी.एस.पी. इंद्रजीत सैनी  ने कहा कि शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।