बंगाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर पर ऊना थाने में भी चोरी का मामला दर्ज

बंगाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर पर ऊना थाने में भी चोरी का मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: बंगाणा पुलिस द्वारा विभिन्न चोरियों के आरोप में गिरफ्तार किए गए शातिर चोर पर ऊना थाने में भी चोरी का का मामला दर्ज हुआ है।सदर थाना ऊना के अंतर्गत आते गांव बसोली निवासी महिला अंजना कुमारी पत्नी स्वर्गीय सतनाम सिंह ने बताया कि वह संत निरंकारी मिशन हरियाणा की अनुयाई है व सेवा करने के उद्देश्य से समालखा गई हुई थी, इस दौरान उसने अपने घर की रखवाली के लिए अपनी देवरानी सीमा देवी को कह रखा था। अंजना ने बताया कि उसकी देवरानी रोजाना सुबह-शाम उसके घर की लाइट बंद करने और जलाने जाती थी। एक अक्टूबर को सीमा देवी ने अंजना के घर के ताले टूटे हुए देखे तो उसने अंजना को फोन कर चोरी होने की सूचना दी। अंजना जव अपने घर वापिस पहुंची तो काफी सामान चोरी होना पाया गया। 
बंगाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए संदीप सिंह निवासी गांव थोथियांडा,वावा वकाला जिला अमृतसर के पास अंजना ने अपना सामान होने की पुष्टि की, व वीरवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर थाना सदर में संदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।