पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग ने चलाया वाहन तो परिजनों पर होगा केस दर्ज

पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग ने चलाया वाहन तो परिजनों पर होगा केस दर्ज

पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग ने चलाया वाहन तो परिजनों पर होगा केस दर्ज

हल्द्वानी. उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों वाहन चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. नैनीताल पुलिस भी बाइक-स्कूटी से स्कूल आने वाले नाबालिग छात्रों पर कार्रवाई कर रही है. हल्द्वानी शहर में पुलिस टीमें स्कूलों की छुट्टी के समय चेकिंग अभियान चला रही हैं. अभी तक पुलिस कई वाहन सीज कर चुकी है और कई के कोर्ट चालान भी कर चुकी है. कोर्ट का चालान 25 हजार रुपये है.

नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बातचीत में कहा कि पुलिस जिले में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जो भी छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूल आते-जाते हुए बाइक या स्कूटी चलाता हुआ पकड़ा गया, उसके खिलाफ कार्रवाई कर वाहन सीज किया जा रहा है. साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, उसके परिजनों के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा रही है. एसएसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें, जिससे वे भी सुरक्षित रहेंगे और कानून का उल्लंघन भी नहीं होगा.

11वीं में पढ़ने वाले वेदांत जोशी के पिता सुरेश जोशी ने नैनीताल पुलिस के इस अभियान का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह मुहिम छेड़कर अच्छा काम किया है. नाबालिगों के गलत तरीके और तेज रफ्तार में वाहन चलाने से हाल ही में कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. पुलिस की इस पहल से कम से कम सड़क हादसों को तो रोका जा सकेगा.

बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को फेसबुक पर मिली एक पिता की शिकायत के बाद राज्य में यह अभियान शुरू किया गया है. दरअसल जब एक नाबालिग छात्र ने स्कूल जाने के लिए स्कूटी देने की जिद की, तो अभिभावक ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को फेसबुक पर अपने बेटे की शिकायत की थी. जिसके बादडीजीपी ने निदेशक यातायात को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों के बाहर चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया जाए. साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी अनुरोध किया जाए कि वह बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले छात्रों को स्कूल आने से रोकें.