ऊनाः अवैध खनन पर कार्रवाई

ऊनाः अवैध खनन पर कार्रवाई
ऊना/सुशील पंडित:स्वां नदी में अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के कुछ सदस्यों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। आमतौर पर अवैध खनन के सहयोगी की तरह कार्य करने वाला खनन विभाग अचानक मंगलवार को जाग गया। जिला ऊना में अंधाधुंध खनन पर छिटपुट कार्रवाई की खबरें रोजाना आती रहती हैं लेकिन अब पुलिस ने कुछ लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने मंगलवार को अजय राणा, मनीष कुमार, संदीप कुमार, मोती कुमार, शिव कुमार, गुलशन कुमार, दविंदर, विनय और हरप्रीत नामक खननकारियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और माइनिंग एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में स्वां नदी में अवैध खनन करती पाई गई जे सी बी, टिप्परों और ट्रैक्टरों को भी रंगे हाथों पकड़ा गया है।