युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

अंबिकापुर: देवान तालाब मोहल्ले में देर रात कथित रूप से गांजा खरीदने पहुंचे एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए रायपुर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांजा कारोबारियों के द्वारा ही उसके ऊपर हमला किया गया। मोहल्ले वालों का कहना है कि यह गांजा के खरीद बिक्री से जुड़ा मामला है। युवक के ऊपर गांजा बेचने वालों ने हमला किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे उक्त वारदात हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि करीब 10 साल पहले पुलिस ने कई दिनों तक अभियान चला इन इलाकों की सूची बनाते हुए नशा के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, उस दौरान अवैध कारोबारियों के मन में पुलिस का खौफ भी था, मगर लंबे समय से ऐसी कार्रवाई दोबारा नहीं हुई है। नागरिकों के द्वारा पुलिस से इस ओर नियमित कार्रवाई की मांग की है।

सत्तीपारा देवान तालाब मोहल्ले के रहवासियों का कहना है कि शहर के इस इलाके में लंबे समय से गांजा, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार चल रहा है। यहां दिन भर घर के सामने बैठे अधिकांश लोग जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं जो नशीला पदार्थ बेचते हैं। देर रात तक बदमाशों, नशेडिय़ों का आना-जाना बना रहता है। यहां आए दिन विवाद और हुल्लड़ की स्तिथि बन रही है। आधा दर्जन नशे के कारण पूरे मोहल्ले के लोगों को न सिर्फ फजीहतों का सामना करना पड़ता है बल्कि महिलाएं, युवतियां गंभीर घटना की आशंका से डरी रहती हैं।

वहीं इस संबंध में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि देवान तालाब मोहल्ले में नशा के कारोबार के संबंध में उन्हें जानकारी मिली है। उनके द्वारा पूर्व में इस मोहल्ले का निरीक्षण भी किया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चाकू से हमला किए जाने के मामले में संदिग्धों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। शीघ्र उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।