जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप, कई शहरों को खतरा

जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप, कई शहरों को खतरा

नई दिल्लीः कनाडा के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लोगों इस आग की चपेट में आने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। इस साल की शुरुआत के बाद से लगभग 17,800 वर्ग मील जंगल जल गया है, जो पिछले औसत से काफी ऊपर है। कनाडा जलवायु परिवर्तन के बीच दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में तेजी से गर्म होता है। कई दिनों की राहत के बाद, अलबर्टा में आग तेज हो गई और शुक्रवार की रात एडसन शहर से मई के बाद सबसे ज्यादा लोगों को निकाला गया।  

देश के पूर्व में क्यूबेक के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री फ्रेंकोइस बोनार्डेल ने शनिवार की सुबह कहा कि प्रांत के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में स्थिति कठिन बनी हुई है, कई शहरों को खतरा है। कनाडा के जंगलों में लगी आग का धुआं नार्वे तक पहुंच गया है। विज्ञानी आशंका जता रहे हैं कि धुएं की जद में पूरा यूरोप आ सकता है। अब यह धुआं ग्रीनलैंड और आइसलैंड होते हुए नार्वे तक पहुंच गया है। अमेरिका के कई शहरों में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का दम घुट रहा है। न्यूयार्क की हवा दिल्ली से भी खराब है।