सीता स्वयंबर में माता सीता विदाई में भावुक हुआ पूरा पंडाल 

सीता स्वयंबर में माता सीता विदाई में भावुक हुआ पूरा पंडाल 

खड़े होकर दी माता सीता को बिदाई


हटली क्लब में शुद्ध रामायण के बुजुर्गों द्वारा लगाए गए पौधे को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प:विपन साजन


ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में चल रही शुद्ध रामायण के तीसरे नवरात्रे में सीता स्वयंबर पर सीता माता के विवाह के बाद बिदाई पर पूरा पंडाल गमगीन हुआ। और खड़े होकर भावुक रूप से माता सीता को बिदाई दी। क्लब के निदेशक बिपन साजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हटली क्लब के तीसरे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर सीता स्वयंवर के सीन दर्शाए गए। जिसने ज्योति क्लॉथ हाउस के सीएमडी ज्योति वर्ज़ाता एमडी हंसराज वर्ज़ाता,दीवा डिज़ाइनर एप्प के प्रवंधन एवं हटली क्लब में माता सीता का अभिनय करने वाले युवा व्यवसाई अंकुश वर्ज़ाता ने श्री राम नाटक क्लब हटली में सीता स्वयंबर में कन्यादान के रूप में 21,151रुपये की धनराशि प्रदान की। सीता स्वयंवर में महाराजाओं के साथ साथ लंका पति रावण ने भी शिव धनुष को उठाने के लिए शिरकत की। ओर बाणासुर ओर रावण में भयंकर संम्वाद हुआ। बही आकाशवाणी होने पर रावण बिना धनुष उठाये चले गए।


दर्जनों भर राजाओं ने भी शिव धनुष उठाने की चेष्टा की। लेकिन आखिर में जब धनुष का चिल्ला कोई राजा नहीं चढ़ा सका। तो विश्वामित्र ने प्रभु श्री राम जी को आज्ञा दी। और प्रभु श्री राम जी ने शिव धनुष तोड़ा। बही वेद मन्त्री सहित प्रभु श्री राम जी और माता सीता जी का विवाह हुआ। और सीता बिदाई के समय पूरा पंडाल भाबुक हुआ। बिपन साजन ने बताया कि हटली क्लब में बीते 65 बर्षो से शुद्ध रामायण का मंचन हो रहा है। और निशुल्क भाव से हर कलाकार अपना अभिनय बेहतर ढंग से निभा रहा है। कमेटी द्वारा दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सियां वाटर प्रूफ टैंट रात दस बजे चायपान करवाया जाता है। बही क्लब के बेहतर कलाकार एवं शर्मा फिलिंग स्टेशन समलाडा के सीएमडी एवं सरकारी ठेकेदार कुलदीप शर्मा व शिक्षक अजमेर सिंह हर वर्ष अपनी निजी आय से खर्च करके क्लब के 100 सदस्यों को रात्रि भोजन भी करवा रहे है।हटली क्लब में किसी प्रकार का कोई डांसर या फिर अश्लील गाने या अन्य किसी प्रकार का कोई श्री रामायण से बाहर गीत संगीत नहीं किया जाता है। और दर्शकों के मनोरंजन के लिए हास्य पदक दृश्य क्लब के बेहतर कलाकार जैसे ओम प्रकाश सोनी पूर्ण सिंह राणा आदि द्वारा मंच पर किए जाते है।


बही समाज को नशा मूक्त बनाने वेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्वच्छता की मुहिम को भी दर्शकों में आगे बढ़ाने का क्लब प्रयासरत रहता है। श्री राम की भूमिका में अवनीश सोनी माता सीता की भूमिका में देश के युवा ब्यावसाई के तौर पर फैशन डिजायनर में 12 वें स्थान पर आने बाले बंगाणा की शान अंकुश बर्ज़ाता लक्ष्मण की भूमिका में दिनेश खत्री विश्वामित्र की भूमिका में पूर्ण राणा दशरथ की भूमिका में संजय सोनी कैकेई की भूमिका में विवेकशील शर्मा,कौशल्या की भूमिका में राज कुमार,जनक की भूमिका में मदन गोपाल,राजाओं की भूमिका के राहुल शर्मा,बिवेक सोनू, अंकुश सोनी,अमन शर्मा,शुभम शर्मा,केशवानन्द शर्मा,संदीप मोनू ओम प्रकाश सोनी एबम कमेटी में प्रधान सुरेंद्र हटली, महासचिंव कमल देव शास्त्री,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सुशील बाबा, महिला बिंग अध्यक्ष ज्योति बर्ज़ाता ,क्लब के ऑडिटर हंसराज बर्ज़ाता एबम जोगेंद्र देव आर्य ने अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की।