प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में पब्लिक स्कूल चहेडू के बच्चों ने शीश नवाया

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में पब्लिक स्कूल चहेडू के बच्चों ने शीश नवाया

ऊना/सुशील पंडित : बाथड़ी से सटे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में शनिवार को डेरा सन्त बाबा फूल नाथ दे गद्दीनशीन सन्त बाबा किशन नाथ के तत्वावधान में  श्री गुरु रविदास पब्लिक स्कूल चहैडू व माता सावित्री बाई फुले ट्यूशन सेंटर के बच्चो के साथ  माथा टेकने के लिए पहुंचा। जहां पर प्रधान संत सुरिंद्र दास के नेतृत्व में संगत का स्वागत किया गया। वहीं गुरु की वाणी से भी जोड़ा गया। जबकि आई हुई संगत को  सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान संगत को गुरु की वाणी से जोड़ते हुए संत सुरिंद्र दास महाराज ने कहा कि चरण छोह गंगा का इतिहास श्री गुरु  रविदास महाराज से जुड़ा हुआ है। गुरु महाराज की शक्ति द्वारा जहां पर लोगों की मांग पर पानी की समस्या को दूर किया गया था। प्राचीन समय से  लेकर आज दिन तक जहां गंगा रूपी अमृत धारा निरंतर चल रही है। खुरालगढ़ साहिब में कई धार्मिक आयोजनों को मनाया जाता है, जिसमें देश विदेश सहित  विभिन्न राज्यों से नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। इस मौके पर चरण छोह  गंगा खुरालगढ़ साहिब के प्रधान संत सुरिंद्र दास, संत जगविंद्र लांबा,  संत दयाल चंद, संत निरंजन दास, संत गिरधारी लाल, सेवानिवृत हरबंस सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।


11 से 15 अप्रैल को होगा अमृत धारा प्रकट दिवस

संत सुरिंद्र दास महाराज ने बताया कि चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में हर साल आगामी 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक महात्मा ज्योतिवा फुले, अमृत  धारा प्रकट दिवस, डा भीम राव अांबेडकर जन्मदिवस दिवस को हर्षोल्लास से  मनाया जाता है। इसमें विभिन्न राज्यों सहित देश विदेश के श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं तथा चरण छोह गंगा में स्नान कर अपने आप को धन्य मानते हैं।