हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, देखें वीडियो

हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे तीन पर स्थित 15 मील के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित पांच सवारियां घायल हो गईं। अन्य सवारियां सुरक्षित हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे मनाली बस अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हुई निगम की बस जैसे ही 15 मील के पास पहुंची तो सामने से एक कार आने से बस होटल स्पेन रिजॉर्ट की ओर मुड़ गई। हादसे को टालने के लिए एचआरटीसी बस के चालक ने ब्रेक मारी थी।

मगर सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से बस 360 डिग्री घुमी और एक साइन बोर्ड के खंभे से टकराने के बाद बस पलट गई। कुल्लू की ओर जा रही बस का मुंह मनाली की ओर हो गया। बस पलटते ही अगला शीशा टूट गया और सवारियों को इसी जगह से बाहर निकाला गया। हादसे में बस पांच लोग घायल हो गए। दो को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय प्रदीप बस को चला रहे थे और राजकुमार बतौर कंडक्टर ड्यूटी दे रहा था।

हाईवे पर बस पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घायलों की मदद को उमड़े और चालक प्रदीप के घायल होने का पता चलते ही स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए पतलीकूहल अस्पताल ले गए। पतलीकूहल के थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना में चालक प्रदीप कुमार, परिचालक राज कुमार, कांगड़ा निवासी धीरज शर्मा, कुल्लू की बागी देवी और कारजू देवी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा का कहना है कि चालक और परिचालक के बयान कलम बंद किए गए। बस की मैकेनिकल रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है।