श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल में मनाया तीज पर्व 

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल में मनाया तीज पर्व 
ऊना/ सुशील पंडित : श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां में तीज के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया। अभिभावक व बच्चे रंग-बिरंगी पोशाक पहन के आए और रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी ने भंगड़ा, गिद्दा व सावन के गीतों पर नृत्य करते हुए झूलेका आनन्द लिया। स्कूल की ओर से आए हुए अभिभावकों के लिए कुछ मजेदार प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई। स्कूल के संचालक डा० हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि तीज का त्योहार हिन्दूओं का त्योहार होता है। हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष में आता है। तीज के त्योहार के दिन कुंवारी लड़कियां योग्य वर की प्राप्ति के लिए तीज का व्रत रखती है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन ही माता-पार्वती भगवान शिवजी को मिली थी। इस दिन पूजा-पाठ करने से दंपती के रिश्तों में मिठास आती है। सभी अभिभावकों व बच्चों ने स्कूल में लगे झूले का भी आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय की ओर से आई हुई सभी अभिभावकों को मेंहदी लगाई गई। इस दौरान विद्यालय की सह-संस्थापिका श्रीमती वन्दना सिंह, मुख्याध्यापिका तमन्ना शर्मा, उप-मुख्याध्यापिका मीनाक्षी जसवाल, सुमन कुमारी, सर्वजीत कौर, प्रीति, हिमानी शर्मा, मोनिका देवी व सुखदीप कौर मुख्य रूप से उपस्थित रही व कार्यक्रम का सफल संचालन किया।