जालंधर पहुंचे सुनील जाखड़ ने विपक्ष पर साधे निशाने, देखें Live

जालंधर पहुंचे सुनील जाखड़ ने विपक्ष पर साधे निशाने, देखें Live

जालंधर, ENS: पंजाब के भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ आज जालंधर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस के एमपी से बरामद हुए करोड़ो रुपए के मामले में विपक्ष पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल भी लुधियाना के दौरे पर है। लेकिन उक्त कांग्रेस के नेता के खिलाफ भाजपा के अलावा कोई पार्टी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता ही पंजाब में आप पार्टी भी भाजपा की तरह कांग्रेस के नेता के खिलाफ बरामद हुए पैसों को लेकर बोलती।

सुनील जाखड़ ने कहाकि जिस नेता से 300 करोड़ रुपए बरामद किए गए, वह शराब का कारोबारी है। ऐसे में अब तक अपने आपको कट्टर पार्टी कहने वाली आप पार्टी कैसे चुपचाप बैठी हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों ने आप पार्टी के वोट गिने गए लेकिन शराब बंदी नेता के नोट अभी तक नहीं गिने गए। आप पार्टी आगामी राज्यों में हुए चुनावों में बुरी तरह हारी है। आप पार्टी पर भाजपा प्रधान ने निशाना साधते हुए कहाकि कट्टर पार्टी गठबंधन के कारण कांग्रेस नेता के खिलाफ कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। 

इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि मनीष सिंसोदिया की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी के नेता को लताड़ लगाई थी। ऐसे में उन्होंने कहाकि ईडी द्वारा मनीष सिंसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की जांच जारी है। भाजपा नेता ने कहा कि ईडी के पास सारे सबूत है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भाजपा पर निशाना साधती थी, लेकिन आज दोनों पार्टियों के कारनामें सबके सामने है। इस दौरान दिल्ली की शराब स्कीम को लेकर सीएम मान और केजरीवाल का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि शराब की होम डिलीवरी स्कीम पर कृप्या आप सरकार भगत सिंह की फोटो ना लगाए। वहां पर भगत सिंह की जगह वह और जिसकी मर्जी फोटो लगा लें। उन्होंने कहा कि आप पार्टी भगत सिंह की पगड़ी पहनकर सत्ता में आई थी। लेकिन इस मामले में वह भगत सिंह को बदनाम ना करें।