जालंधरः मक्कड़ मोटर्स के घर हुई 50 लाख की चोरी के मामले में भाजपा नेता मोनू पुरी के खिलाफ मामला दर्ज, फरार

जालंधरः मक्कड़ मोटर्स के घर हुई 50 लाख की चोरी के मामले में भाजपा नेता मोनू पुरी के खिलाफ मामला दर्ज, फरार

जालंधरः मक्कड़ मोटर्स के घर हुई 50 लाख की चोरी के मामले में भाजपा नेता मोनू पुरी के खिलाफ मामला दर्ज, फरार

जालंधर/अनिल वर्मा। जालन्धर से बड़ी खबर है यहां अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी आढ़ती सैल के जरनल सैकटरी मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी के खिलाफ पूर्व विघायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के भाई भुपिंदर सिंह मक्कड़ ने 50 लाख रुपये और डायमंड के गहने चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी शिकायत पुलिस कमिशनर को दी गई थी बाद में मामले की जांच थाना भारगो कैंप की ओर से की गई जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी वासी काजी मुहल्ला, बकरीयां चौक के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

मिली जानकारी अनुसार जालन्धर हाईवे पर स्थित मक्कड़ मोटर्स के मालिक भुपिंदर सिंह मक्कड़ के साथ मोनू पुरी का पैसों का लेन देन चल रहा था और भुपिंदर सिंह की ओर से मोनू पुरी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था जिसमें 30 लाख का लेन देन बकाया था मोनू के मुताबिक उसने सारा पैसा भुपिंदर को वापिस कर दिया था और गिरवी रखे प्राप्टी के कागज लेने के लिए उन्होने घर बुलाया था जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है और मेरी छवि खराब की जा रही है। 

उधर भुपिंदर सिंह ने कहा कि मोनू का उनके घर पिछले काफी समय से आना जाना था और वह उनके घर का अच्छा वाकिफ था। बीती 16 जुलाई को भुपिंदर अपनी पत्नी और नाती के साथ घर में तो आरोपी पुरी उनके घर आ गया। सपरिवार वे बेडरूम में चाय पी रहे थे। इस दौरान पता चला कि माता वैष्णो देवी से लौटते वक्त उनकी साली पूर्व पार्षद गुरविंदर कौर मिंटू का मुकेरियां के पास एक्सीडेंट हो गया और उन्हें श्री मन अस्पताल में लाया गया। सूचना मिलने पर भुपिंदर सिंह अपने पत्नी के साथ तुरंत श्री मन अस्पताल पहुंचे। जब परिवार घर से निकला तो वे अपने लॉकर को ताला लगाना भूल गए। तब मक्कड़ का नाती घर पर ही था। देर शाम वापस आने पर वे अपने कमरे में गए तो लॉकर खुला हुआ था। अंदर पड़ा सारा कैश और डायमंड के गहने गायब थे। जब अपने नाती से पूछा कि घर में कौन आया था कि तो उसने कहा कि मोनू पुरी अंकल घर में ही थी। भुपिंदर के जाने के बाद वे उनके बेडरूम में बैठे हुए थे।