पॉलीथिन प्रतिबंध के विरोध में किया नुक्कड़ नाटक

पॉलीथिन प्रतिबंध के विरोध में किया नुक्कड़ नाटक
रैली निकाल कर किया लोगो को जागरूक
बददी/सचिन बैंसल : जगातखाना स्थित  गुरू नानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पालिथीन प्रतिबंध के विरोध में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और शहर में जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के छात्रों ने  स्कूल के चैयरमैन नसीब सिंह, सचिव महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, सिंघ सभा के प्रधान परमजीत सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य जितेंद्र कौर, उपप्रधानाचार्य अंचना सेठी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। जगातखाना में लोगों को पालिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत दी। नसीब सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में पालिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया  है लेकिन बीबीएन में लोग सरेआम पालिथीन का इस्तेमाल कर रहे है।
पालिथीन में मिट्‌टी में मिलने के बाद मिट्‌टी की उपजाऊ शक्ति को समाप्त कर देता है। यह हजारों साल तक भी जमीन में रह कर नहीं गलता है। इसके बाद नालागढ़ के बर्फानी चौक पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसके माध्यम से लोगों को पालिथीन का प्रयोग न करने की बात कही। इस मौके पर नप अध्यक्ष अलका वर्मा, पार्षद अमरेंद्र सिंह, शालिनी शर्मा और महेश गौतम ने भाग लिया।