बददी पहुंचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल

बददी पहुंचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल

यूथ इंटक ने किया जोरदार स्वागत

हिमाचल प्रदेश में नही होगी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी- धनी राम शांडिल

बददी, सचिन बैंसल : हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का बद्दी पहुंचने पर यूथ इंटक के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बददी के प्रवेश द्वार पर यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर चौहान के नेतृत्व में  यूथ इंटक के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि बददी में सबसे ज्यादा फार्मा की कम्पनिया है और काफी मजदूर इनमे कार्य करते है और इनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी है उन्हीने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में अब सभी लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर अस्पताल में 80 फीसदी से अधिक स्टाफ होगा ताकि लोगो को बीमारी के इधर उधर न भटकना पड़े। इस मौके पर शिव चौधरी यूथ उपाध्यक्ष, राहुल मेहरा, अभिषेक ठाकुर, राकेश, विपिन, मुकेश ,प्रदीप, नरेंद्र ,मनजीत, राम कुमार, अतुल, अश्वनी, अमित ,बलदेव दिनेश, राकेश ,वचन ,जसवंत, ऋषभ ,तिलक, अमित, प्रेम, शमी व वरुण मौजूद रहे।