राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन,लोक संस्कृति कलाकार सम्मानित

राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन,लोक संस्कृति कलाकार सम्मानित
ऊना/ सुशील पंडित: भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला ऊना के लता मंगेशकर कला केंद्र समूर कलां में चल रहे राज्य स्तरीय  हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का विधिवत रूप से बुधवार को समापन हो गया कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक मंजीत शर्मा ने शिरकत की  कार्यक्रम के अंतिम दिन विशुद्ध लोक संगीत व विलयात्माक लोक गीत गायन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रतिभागीयो  ने हिस्सा लिया!


निर्णायक मंडल की भूमिका उपनिदेश राज कुमार सकलानी, डॉक्टर दिलबर कटवाल, अरुणा कपिल ने निभाई! मुख्यतिथि मंजीत शर्मा ने युवाओ को संबोधित करते हुए की हमें हमेशा संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लोक संस्कृति का कलाकारों द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रस्तुति के माध्यम से व्याख्यान किया जा रहा है। इसी कड़ी में हम लोग विभिन्न संसाधनों का प्रयोग कर इसका बेहतर प्रचार-प्रसार कर सकते हैं ताकि दुनिया के हर कोने में हमारी समृद्ध संस्कृति को पहचान मिले।

जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने जानकरी दी की  राज्य स्तरीय लता मंगेशकर लोक संगीत प्रतियोगिता विजेता विशुद्ध लोक गायन वरिष्ठ पूरष बर्ग में सुरम सिंह ऊना, महिला वर्ग में बंदना कुमारी बिलासपुर विजेता रहे! विशुद्ध  लोक गीत कनिष्ठ महिला वर्ग में शिवांगी रांगड़ा हमीरपुर कनिष्ठ पुरष वर्ग में हार्दिक शिमला विजेता रहे  वही विलयात्माक लोक संगीत में वरिष्ठ पुरष वर्ग में साहिल शर्मा ऊना, महिला वरिष्ठ वर्ग में नेहा शिमला कनिष्ठ महिला वर्ग में मेधा हमीरपुर कनिष्ठ पुरष वर्ग में सागर मंडी विजेता रहे।

 मुख्यतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी व प्रणाम पत्र देकर संम्मानित किया गया तथा इनाम राशि 31000 रुपए दी जाएगी। इस अवसर पर मंच संचालक रचना चंदेल, मंजीत कुमार, पवन कुमार, जसविंद्र सिंह सुनील सूरी, किशोरी लाल, विषम्भर, सुरम सिंह, नवीन सहित शिक्षा भारती बीएड कॉलेज के हँस राज एवं शिक्षार्थी भी उपस्तिथ रहे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।