भारतीय रेलवे का खास तोहफा! राम भक्तों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे का खास तोहफा! राम भक्तों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

नई दिल्‍ली : भारतीय रेलवे लोगों को भगवान श्रीराम से जुड़े स्‍थलों के दर्शन कराने के लिए एक और श्री रामायण यात्रा एसी डीलक्‍स ट्रेन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन 7 अप्रैल को दिल्‍ली के सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से रवाना होगी। इससे पूर्व 25 भारत गौरव ट्रेन चल चुकी हैं। ट्रेनों के बेहतर रिस्‍पांस को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार ट्रेन चला रहा है।

भारतीय रेलवे के अनुसार डीलक्‍स ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे, पहला फर्स्‍ट एसी और दूसरा सेकेंड एसी। दोनों का किराया अलग अलग होगा। यह ट्रेन इतनी लग्‍जरी होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन में केवल 156 यात्री ही सफर करेंगे। ट्रेन का पूरा सफर 17 रात और 18 दिन का होगा। भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन के तहत देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्‍ठ भारत को बढ़ावा दे रहा है।

इन धार्मिक स्‍थानों के होंगे दर्शन

रेलवे मंत्रालय के अनुसार श्रीरामायण यात्रा ट्रेन अयोध्‍या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्‍पी, रामेश्‍वरम, भद्रांचल और नागपुर होते हुए वापस दिल्‍ली आएगी. इस तरह  भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन यात्री कर सकेंगे।

श्री रामायण यात्रा ट्रेन में सवार होने और उतरने के कई विकल्‍प होंगे। यानी यात्री अपनी सुविधा अनुसार करीबी स्टेशन से सवार हो सकता है और उतर सकता है। इसमें दिल्‍ली के अलावा गजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशनों शामिल हैं।