बसोली में चलाया गया विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान

बसोली में चलाया गया विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान
ऊना/सुशील पंडित: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऊना, पीरनिगाह मंदिर कमेटी व ग्राम पंचायत बसोली के साथ मिलकर मंदिर परिसर के आसपास चिन्हित कचरे को संयुक्त सफाई एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त हाॅट-स्पाॅट में बिखरे कूडे़ को इकट्ठा किया गया।सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि राजय विधिक सेवा प्राधिकारण शिमला के कार्याकारी अध्यक्ष जस्टिस तिरलोक सिंह चैहान के दिशा-निर्देशानुसार एवं कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहिम के तहत पर्यटक स्थलों को एवं ऐसे स्थानों को जहां कचरे एकत्रित है, को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है जोकि पूरे प्रदेश में चल रही है। उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 13 दिनों से चल रही इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।\
उनहोंने बताया कि जागरूकता एवं सफाई अभियान में नगर निगम ऊना, नगर पंचायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सफाई कर्मचारियों के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान अनीता शर्मा ने प्रतिभागियों को पर्यावरण की स्वच्छता एवं सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके अतुल्य सहयोग के लिए धन्यावाद किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नागरिकों को अपने आसपास कूड़ा-कचरा न फैलाकर वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की।
इस जागरूकता व सफाई अभियान में बसोली पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, सचिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।