खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की रिहाई की उठी मांग, दीवारों पर लिखे स्लोगन

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की रिहाई की उठी मांग, दीवारों पर लिखे स्लोगन

चंड़ीगढ़ः अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। लेकिन अभी भी अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं अमृतपाल सिंह की रिहाई को लेकर मांग उठनी शुरू हो गई है। देश-विदेश में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के हक में आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच चंडीगढ़ में सेक्टर 33/45 की डिवाइडिंग रोड पर दीवार पर 'फ्री अमृतपाल' के स्लोगन लिखे गए हैं। चंडीगढ़ युवा दल के प्रेसिडेंट विनायक बंगिया ने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस भी ऐसे शरारती तत्वों की पहचान में जुट गई है।

बता दें कि चंडीगढ़ में G20 मीटिंग व मौजूदा हालातों को लेकर सुरक्षा के लिहाज से चंडीगढ़ पुलिस की संवेदनशील जगहों पर सर्च जारी है। इसके बावजूद शहर में इस प्रकार अमृतपाल सिंह के समर्थन में स्लोगन लिखा गया है। इससे पहले हाल ही में पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दिन सेक्टर 9 न्यू सेक्रेट्रिएट की बिल्डिंग के बोर्ड पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे गए थे। यहां पर इंग्लिश और हिंदी में चंडीगढ़ सेक्रेट्रिएट और चंडीगढ़ सचिवालय पर कालिख पोत दी गई।