पंजाबः सीएम मान ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीद परिवारों के लिए मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

पंजाबः सीएम मान ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पंजाबः सीएम मान ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ः सीएम भगंवत मान ने कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ के मेमोरियल हाल पहुंचे। इस अवसर पर सीएम मान सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जवानों ने कारगिल जीती थी। उन्होंने कहा कि सेना के लिए ऐसे मौके आते रहते हैं जब दुश्मन अपने पैर जमाने की कोशिश करता है और बड़ी बहादुरी से उनका सामना करता है। इन योद्धाओं की वजह से ही हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। 

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवार को 1 करोड़ देने का ऐलान

इस अवसर पर मान सरकार ने ऐलान किया है कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मान ने कहा कि शहीदों के नाम को जरूर पढ़ा जाना चाहिए क्योंकि उन्हीं की वजह से हम लोग बहादुरी से चलते हैं। मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीमा पर ड्यूटी पर तैनात जवानों की वजह से हम सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मान आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान बुड्ढे नाला रिनोवेशन प्रोजेक्ट के सिलसिले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजिंदर शेखावत के साथ मुलाकात करेंगे।

1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में 500 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच 60 दिनों तक युद्ध हुआ था, जिसमें भारत की जीत हुई थी और  भारत द्वारा कारगिल जीत लिया गया था। इसमें 500 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे, जिन्हें आज यह श्रद्धांजलि दी गई है। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मान ने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी की भी सराहना की। इसके अलावा मान ने एनसीसी के बच्चों से भी मुलाकात की और उनका मनोबल भी बढ़ाया।