NIA ने इस आतंकवादी के नाम पर रखा 10 लाख रुपए का ईनाम

उधर, पुलिस ने भी रखा 50 हजार रुपए का ईनाम

NIA ने इस आतंकवादी के नाम पर रखा 10 लाख रुपए का ईनाम
NIA ने इस आतंकवादी के नाम पर रखा 10 लाख रुपए का ईनाम

चंडीगढ़ः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। पंजाब में बम धमाकों की जांच कर रही एजेंसी ने कहा है कि रिंदा का सुराग देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 7743002947, 8585931100 जारी किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने भी रिंदा पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है, जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने रिंदा को वांटेड घोषित कर इनाम रखा है। 

आतंकवादी रिंदा ने सरपंच की गोलियां मारकर की थी हत्या 

चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में रिंदा ने दिनदहाड़े होशियारपुर जिले की एक पंचायत के सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 2016 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में सोई के तत्कालीन अध्यक्ष पर भी गोली चलाई थी। साल 2018 में हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर भी मोहाली के पास हमला करवाया था। यह हमला दिलप्रीत सिंह उर्फ बावा ने अप्रैल 2018 में किया था। दिलप्रीत सिंह इस मामले के बाद चंडीगढ़ से पकड़ा गया था।

सेक्टर-51 मॉडल जेल में स्थित एनआईए ने की ईनाम की घोषणा

रिंदा पर ईनाम की घोषणा सेक्टर-51 मॉडल जेल में स्थित एनआईए ने की है। एजेंसी के अनुसार रिंदा पाकिस्तान में छिपकर बैठा है। एजेंसी इस बात से हैरत में है कि रिंदा पाकिस्तान पहुंच कैसे गया? 9 अप्रैल 2017 को सेक्टर-38 गुरुद्वारे के बाहर होशियारपुर जिले की एक पंचायत के सरपंच सतनाम सिंह की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। रिंदा ने ही गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बावा के साथ मिलकर सरपंच की हत्या की थी। रिंदा की ओर से छात्रसंघ चुनाव के दौरान पीयू में गोलियां चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 

इंस्पेक्टर पटियाल की हत्या की रची थी साजिश 

रिंदा के खिलाफ पंजाब और महाराष्ट्र में कई हत्या के केस दर्ज हैं। रिंदा ने यूटी पुलिस के इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल की हत्या की साजिश भी रची थी। उस समय नरेंद्र पटियाल सेक्टर-11 थाने के प्रभारी थे। तब रिंदा छात्र संघ चुनाव के दौरान पीयू में सोपू के समर्थन में आता था लेकिन नरेंद्र पटियाल के डर से वह पीयू में नहीं आ पाता था। 

नवांशहर में सीआईए पर करवाया था बम धमाका

पंजाब में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया तो पकड़े गए आरोपियों में से एक ने कबूल किया था कि उसने हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर अपने अन्य साथियों की मदद से नवांशहर सीआईए कार्यालय पर हथगोला फेंका था। वहीं मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस कार्यालय पर ग्रेनेड से आतंकी हमले में भी रिंदा का नाम सामने आया। 

पंजाब पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार 

2017 में पंजाब पुलिस के हाथ इनपुट लगा था कि रिंदा बेंगलुरु में है। वह अपनी पत्नी के साथ एक होटल में ठहरा है। पंजाब पुलिस ने बेंगलुरु के होटल में छापा मारा लेकिन रिंदा होटल के कमरे की खिड़की से निकलकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने रिंदा की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। 

महाराष्ट्र में रिंदा समेत पांच हैं वांटेड 

महाराष्ट्र की नांदेड पुलिस ने रिंदा समेत पांच लोगों को वांटेड घोषित कर रखा है। इनमें रिंदा के साथी राजबीर सिंह रागरा, हरजिंदर सिंह उर्फ आकाश, चरण सिंह संधू और सरबजीत सिंह उर्फ कित्ता संधू शामिल हैं।