झूठा निकला सनसनी डकैती का केस

झूठा निकला सनसनी डकैती का केस

मोटरसाइकिल सवार ने लूट का मामला दर्ज करवाया था


हरोली पुलिस ने किया झूठ का पर्दाफाश


शिकायतकर्ता ने मांगी माफी


शिकायतकर्ता के पास अपनी शादी के लिये नही थे पैसै


घरवाले मांग रहे थे एक लाख


ऊना/ सुशील पंडित: बीती 10 नवम्बर  को पुलिस थाना हरोली के अन्तर्गत एक सनसनीखेज घटना का मामला सामने आया था। जिसमें शिकायतकर्ता मुनीष कुमार पुत्र बख्तावर सिंह निवासी गांव चन्दपुर डा0 पालकवाह तहसील हरोली जिला ऊना ने दर्ज कराया था । जिसमें उसके साथ गांव समनाल में i20 कार में सवार 04 व्यक्ति चाकू की नोक पर दिनदहाडे 1 लाख रूपये लूट करना बताया गया। शिकायत के आधार थाना हरोली में मुकदमा न0 281/23 दिनांक 10.11.2023 जेर धारा 395 IPC पंजीकृत किया गया था । इस मामले की जांच स0उ0नि0 निर्मल पटियाल को सौंपी गई। जांच अधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आई 20 कार का पता लगाया गया, कार मे वैठे 2 लोगों की पहचान कर ली गई । शिकायतकर्ता ने कर में 6 लोग वैठे होने की शिकायत दी थी। जिससे पुलिस की सुई शिकायतकर्ता के झूठ की ओर घूमी ।  


पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा वताई गई वारदात के समय निकली सभी गाड़ियों की पहचान करके पूछताछ की। परन्तु उस दिन इस तरह की कोई वारदात होने का कोई साक्ष्य/तथ्य सामने नहीं आया। जिस बैंक से शिकायतकर्ता पैसै निकालने की वात बता रहा था उक्त बैंक व एटीएम की फुटेज चैक की गई तो शिकायतकर्ता उक्त फुटेज में  भी कहीं नजर नहीं आया। जिसपर शिकायतकर्ता मुनीष कुमार को पुनःतफ्तीश में शामिल किया गया और कडाई से पूछताछ की गई जिस पर शिकायतकर्ता मुनीष कुमार ने अपनी गलती मानी व बतया कि इसकी 14 नवम्बर 2023 को शादी थी तथा इसके घरवाले शादी के खर्च के लिए इससे लगातार एक लाख रूपये की मांग कर रहे थे जिस पर घरवालों के दवाव के चलते इसने झुठी कहानी बनाकर शिकायत पुलिस थाना हरोली में दर्ज करवा दी थी । पुलिस थाना हरोली के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि घटना पर त्वरित कारवाई की गई थी व झूठ का पता चलते ही सारे तथ्य खंगाले गए व शिकायतकर्ता ने अव खुद माफी मांग ली है । पुलिस नियामनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ कारवाई कर रही है ।