नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर पैर रखना महंगा पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि उनके के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखते हुए एक तस्वीर वायरल होने के बाद आलोचना हुई थी। अलीगढ़ के आरटीआई कार्यकर्ता पंडित केशव ने दिल्ली गेट थाने में मिचेल मार्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन दूसरी ओर मिचेल मार्श पर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो मिचेल मार्श के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने की खबरे चल रही है, वह उसके संबंध में बताना चाहते है कि अभी तक मिचेल मार्श के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दरअसल, मिचेल मार्श पर आरोप लगाया गया है कि क्रिकेटर ने ऐसी फोटो के जरिए भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ प्रतिष्ठित ट्रॉफी का ही अपमान नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान का भी अपमान है।