महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित 

महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित 
ऊना/सुशील पंडित :  अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा समसामयिकी  विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता राजनीति के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। सेमिनार का विषय नई शिक्षा नीति 2020 था । विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीनियर मोस्ट फैकल्टी मेंबर प्रोफेसर रमेश ठाकुर और प्रोफेसर निकिता गुप्ता थे। सबसे पहले राजनीति विज्ञान विभाग के उपाध्यक्ष इंदु  ने सभी को संबोधन किया और अपने विचार रखे। सेमिनार के मुख्य वक्ता फर्स्ट इयर के छात्रा अंशु और कृति थी। उन्होनें नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21वीं सदी के भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिये भारतीय शिक्षा प्रणाली में बदलाव हेतु जिस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को मंज़ूरी दी है अगर उसका क्रियान्वयन सफल तरीके से होता है तो यह नई प्रणाली भारत को विश्व के अग्रणी देशों के समकक्ष ले आएगी।
नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत 3 साल से 18 साल तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून, 2009 के अंतर्गत रखा गया है। 34 वर्षों पश्चात् आई इस नई शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है जिसका लक्ष्य 2025 तक पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (3-6 वर्ष की आयु सीमा) को सार्वभौमिक बनाना है। स्नातक शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, थ्री-डी मशीन, डेटा-विश्लेषण, जैवप्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों के समावेशन से अत्याधुनिक क्षेत्रों में भी कुशल पेशेवर तैयार होंगे और युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाओं व नए विषयों से परिचित करवाना है, और इससे उन्हें आगामी अयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को काफी मददगार साबित होगा।