पंजाबः 115 की लागत से बन रहे नए बस स्टैंड को लेकर बठिंडा पहुंचे सीएम भगवंत मान, देखें वीडियो

पंजाबः 115 की लागत से बन रहे नए बस स्टैंड को लेकर बठिंडा पहुंचे सीएम भगवंत मान, देखें वीडियो

बठिंडाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज बठिंडा पहुंचे। जहां सीएम भगवंत मान ने मलोट रोड पर 30 एकड़ जमीन पर 115 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाले नवनिर्मित बस स्टैंड का नक्शा देखा। सीएम मान के इस दौरे के दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि मलोट रोड पर गुरुनानक देव थर्मल प्लांट के सामने पड़ी थर्मल की जमीन पर नया एसी बस स्टैंड बनाया जा रहा है। दरअसल, यातायात की भीड़ को कम करना और लोगों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बस स्टैंड को बाहरी खुले विशाल इलाके में बस स्टैंड का निर्माण मुख्यमंत्री का पुराना सपना रहा है।

मुख्यमंत्री के निजी दिलचस्पी लेने से इस प्रोजेक्ट के जल्द सिरे चढ़ाने की उम्मीदें बंधी हैं। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जा रहे अत्याधुनिक एसी बस स्टैंड का नक्शा टेंडर लगाकर विदेश से तैयार करवाया गया। थर्मल की 16.17 एकड़ जमीन पर बनाया जाने वाला आधुनिक बस स्टैंड 2 मंजिला होगा। जिसमें 2 एकड़ में कॉमर्शियल साइट्स जबकि 4 एकड़ में वर्कशाप होगी और आधुनिक एसी बस स्टैंड 11 एकड़ जमीन को कवर करेगा। इस प्रोजेक्ट पर 115 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है, जिसका शिलान्यास पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ माह पहले किया था।