नैशनल जंबूरी से लौटे स्काउट एवं गाइड का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

नैशनल जंबूरी से लौटे स्काउट एवं गाइड का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के स्काउट एवं गाइड ने हाल ही में राज्य स्थान के पाली में हुई नैशनल जंबूरी कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें अलग अलग राज्यों के स्काउट गाइड पहुंचे थे। बहीं पर जिला ऊना के जिला संगठन आयुक्त अमन देव की अध्यक्षता में जिला ऊना के अलग अलग स्कूलों के 26 स्काउट एवं गाइड  छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।यह कार्यक्रम 3जनवरी से दस जनवरी तक चला था।इस कार्यक्रम में शुभारंभ के मौके पर मुख्यतिथी के रूम में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू तथा समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के सांसद तथा देश के  सूचना एवं प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर ने शिरकत की थी।

बहीं पर इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकोली के पांच स्काउट जिसमें अनिश,अमित,अनुज,दिव्यांश,तथा गाइड में अदिति,कृषिका ने भाग लिया था। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर  इंचार्ज अमन देव सहित सभी स्काउट एवं गाइड का जोर दार स्वागत किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्वर्ण सिंह,डीओसी अमन देव, मोहिंद्र सिंह,राजन रणावत, सुनील कुमार, बर्षा देवी,अंजू बाला,किरण बाला प्रिया,सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।