शिक्षा में शक्ति अभियान के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 25 को

शिक्षा में शक्ति अभियान के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 25 को
ऊना/ सुशील पंडित : युवा शक्ति पराक्रम संस्था गगरेट में रविवार 25 सितंबर को शिक्षा में शक्ति अभियान के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें भविष्य में शिक्षा हासिल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भंजाल अपर और लोअर, अमलैहड़, नकडोह, कैलाश नगर, राम नगर, कुनेरन और लोअर बनेहड़ा के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इन पंचायतों के छात्रों को 24 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।  जिसके बाद 25 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे के बीच रजिस्ट्रेशन और वेरिफ़िकेशन की प्रक्रिया होगी।  युवा शक्ति पराक्रम संस्था के संस्थापक व जिला पार्षद चैतन्य शर्मा इससे पहले भी छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन करवा चुके हैं। हाल ही में शिक्षक दिवस और 18 सितंबर को भी शिक्षा में शक्ति स्कीम के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी।ज्ञात रहे कि क्षेत्र के 28000 से अधिक छात्र अब तक छात्रवृत्ति का लाभ उठा चुके हैं ।