स्वच्छता अभियान में पूर्व विधायक को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने पर नगर परिषद संतोषगढ़ नाराज़ 

स्वच्छता अभियान में पूर्व विधायक को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने पर नगर परिषद संतोषगढ़ नाराज़ 
ऊना/ सुशील पंडित : नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्ष निर्मला देवी उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, पार्षद सोहन सिंह सैनी किरण चौधरी एडवोकेट संदीप और रचना देवी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का सीमा संभाल रहे एसडीएम को स्वच्छता अभियान में पूर्व विधायक को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने पर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि किस हैसियत से पूर्व विधायक को इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों का जनता को साथ लेकर घेराव किया जाएगा, जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों को छोड़कर हारे नकारे लोगों को इस तरह कार्यक्रमों में बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने अपने समूचे राजनीतिक जीवन में संतोषगढ़ के लिए किया क्या है।
नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने पूर्व भाजपा सरकार के समय विधायक ना होते हुए भी 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं को विधानसभा क्षेत्र में मूर्त रूप दिया। अब भी उनके विधायक काल में करीब 56 करोड़ रुपए की योजनाओं का काम चल रहा है। लेकिन पूर्व विधायक को बताएं कि 5 साल तक विधायक के पद पर रहने के बावजूद उन्होंने नगर परिषद संतोषगढ़ के लिए कौन सी बड़ी सौगात मुहैया करवाई। अब भी पिछले करीब 9 महीने से हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है तो इस दौरान उन्होंने कौन सा बड़ा काम करवाया। उन्होंने कहा कि इनाम बांटने का यदि इतना ही शौक था तो पूर्व विधायक को विकास कार्यों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए था ताकि जनता उन्हें एक बार फिर चुनकर विधानसभा भेजती लेकिन वह हर चुनाव के बाद अपनी टिकट को पक्का करने में ही लगे रहते हैं। ऐसे में नगर परिषद संतोषगढ़ तो क्या समूचे विधानसभा क्षेत्र की किसी भी समस्या से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता। नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी का सीमा संभाल रहे एसडीएम जब किसी भी बैठक के लिए यहां आएंगे तो उनसे इस पूरे मामले के संबंध में जवाब तलबी भी की जाएगी