नगर पंचायत, अम्ब ने गाँधी जयंती पर महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि' से दी श्रदांजलि!

नगर पंचायत, अम्ब ने गाँधी जयंती पर महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि' से दी श्रदांजलि!

इण्डियन स्वच्छता लीग की कप्तान एवं नगर पंचायत चेयरमैन- इंदु धीमान ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने व स्वच्छता के लिए समय देने की दिलवाई शपथ

सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित!

ऊना/ सुशील पंडित : आज नगर पंचायत, अम्ब द्वारा*स्वच्छता ही सेवा-इण्डियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत कप्तान इंदु धीमान, स्थानीय युवा लीग के ब्रांड अम्बेसडर, हेड कॉन्स्टेबल सुनील ठाकुर की उपस्थिति में शहर के पार्षदों ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित किये एवं सफाई मित्रों एवं स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 6 की खड्ड के आस-पास 1 घण्टे सफाई की तथा स्थानीय दुकानदारों को कूड़े को खड्ड में न फैंकने के लिए जागरूक किया। इस दौरान इण्डियन स्वच्छता लीग की कप्तान एवं नगर पंचायत चेयरमैन- इंदु धीमान
 स्वच्छता के प्रति सजग रहने व स्वच्छता के लिए हर सप्ताह समय देने, न गन्दगी करूंगा ओर न करने दूंगा  की शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में इंदु धीमान, सुनील ठाकुर, सचिव रमन शर्मा, उपाध्यक्ष उपदेश ठाकुर एवं पार्षदों अनुसुईया रानी, अंजली सूद, अशोक कुमार, नरेश कुमारी, अर्चना कुमारी,मेला राम, कुलदीप सिंह ठाकुर ने सभी सफाई मित्रों को  ट्रैक-सूट देकर सम्मानित किया।इस दौरान *लीग के ब्रांड अम्बेसडर सुनील ठाकुर ने सभी सफाई मित्रों को इलेक्ट्रिक ग्लव्स देकर भी सम्मानित किया।इस मौके पर कप्तान इंदु धीमान ने नगर वासियों से अपील की कि सफाई कर्मचारियों को गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर दें, जिससे कूड़े का सही तरीके से निष्पादन हो सके ओर हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बन सके।
इस दौरान ब्रांड अम्बेसडर सुनील ठाकुर ने बताया कि साफ सफाई पर किया गया खर्च एक तरह का निवेश है अगर हम 1 रुपये खर्च करते हैं तो हम अपने 9 रुपये बचा लेते हैं, क्योंकि भारत मे हर वर्ष लगभग 3.77 करोड़ लोग जलजनित बीमारियों से प्रभावित होते हैं। इसलिए हम सभी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये व स्वस्थ रहें। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत, अम्ब के कनिष्ठ अभियंता- प्रमोद ठाकुर, सामाजिक विकास विशेषज्ञ-मनोज शर्मा, सुनीता, देवी, विजय कुमार, सोनू, विकास व मोनिका, मधु, राजेश कुमार स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।