संत निरंकारी मिशन ने पंजावर  में चलाया स्वच्छता अभियान 

संत निरंकारी मिशन ने पंजावर  में चलाया स्वच्छता अभियान 

तालाब व बाजार  को किया क्लीन :  मुखी सुरेंद्र सिंह  

ऊना/सुशील पंडित :संत निरंकारी मिशन के तहत  हरोली क्षेत्र के गांव पंजावर मे  सतगुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया । रविवार को कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन ब्रांच के मुखी महात्मा सुरेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह , जगतार सिंह ,मनदीप कुमार ,हजारा सिंह ,प्रवेश कुमार ,जसवीर सिंह ,कैलाश देवी ,त्रिशला,नरेश कुमार ,सुमन कुमारी ,अरमान व निर्दोष कुमारी समेत सभी  अनुयायियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया । इस दौरान  पंजावर बाजार के तालाब के इर्द गिर्द साफ सफाई की गई ।

कूड़ा कचरा हटाया गया। सभी ने सामुहिक रूप से इस कार्य को अंजाम दिया। कई जगह प्लास्टिक व अन्य प्रकार का कचरा पड़ा हुआ था जिसे हटाया  गया।  संत निरंकारी सगत  ने बाजार में साफ सफाई की । बाजार में निकलकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। बता दें कि रविवार को प्रोजेक्ट अमृत के तहत देश भर के 1500 स्थानों पर 900 शहरों में नदियों, तटों, बावडिय़ों, कुओं, खड्डों में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया

जिसमें लाखों संत निरंकारी शामिल हुए। उन्होंने देश भर में इस तरह का अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।  सथानीय मिशन मुखी सुरेंद्र सिंह ने  लोगों से अपील की है कि अपने जल स्रोतों को साफ सुथरा रखें। स्वच्छ जल से कई जलजनित बीमारियों से बचा जा सकता है। यदि सभी नागरिक अपना दायित्व समझेंगे तो निश्चित तौर पर हमारे जल स्रोत गंदे नहीं होंगे तथा क्षेत्रों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। उन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का लिय सभी भक्तो का आभार जताया ।