रोटरी क्लब बददी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब बददी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एक साल में पांचवा कैंप लगाकर बनाया नया रिकार्ड

रक्त का कोई विकल्प नहीं लोग इस बात को समझें: कार्तिक

बददी/सचिन बैंसल : रोटरी क्लब बददी ने इस वर्ष का अपना पांचवा रक्तदान शिविर बीएल सैंट्रल पब्लिक स्कूल बददी कें प्रांगण में लगाया । शिविर में 44 लोगों ने रक्त दिया और दूसरों की जान बचाने का प्रण लिया। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर 37 की टीम ने डा मनीष रॉय के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। रोटरी कलब की अध्यक्षा कामिनी शर्मा व प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस साल के कार्यकाल का यह हमारा पांचवा कैंप है जो कि एक रिकार्ड है। उन्होने बताया कि 18 से 60 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।

एक बार के दिए रक्त से हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं। जिन लोगों ने रविवार को आयोजित शिविर में प्रमुख तौर पर रक्त दिया उसमें कर्ण शर्मा ने 40वीं बार, महेश माली ने 35, कार्तिक शर्मा ने 36वीं बार, रिक्की शर्मा ने 25, रविश नादान ने 20 व अमनदीप सिंह ने 5वीं बार रक्त दिया। इस अवसर पर महासचिव कार्तिक शर्मा ने कहा कि रोटरी कलब ऐसा सामाजिक संगठन है जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मानवा सेवा के क्षेत्र में हमेशा तत्परता से कार्य करता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन आशुतोष मिश्रा और स्नेह मिश्रा ने कहा कि यह जीवन हमें प्रभु ने दिया है दूसरों की सेवा करने के लिए ताकि हमारा इस संसार में आना सार्थक साबित हो सके। इस अवसर पर रोटेरियन नरेश कुमार शर्मा, सतीश कौशल, स्नेह मिश्रा, संजीव वर्मा, विपिन गुप्ता, अतुल गुप्ता, संजय भसीन, जगदीप सिंह अरोडा, दीपक जांगडा, सूरज वर्मा, योग भारती के प्रदेश संगठन मंत्री रुप किशोर ठाकुर व न्यू टाऊन सोसाईटी के शांति कुमार गौतम भी उपस्थित थे।