महिला पटवारी के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ राजस्व,कानूनगो संघ का रोष प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महिला पटवारी के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ राजस्व,कानूनगो संघ का रोष प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव सलूरी में महिला पटवारी के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने एक मांग पत्र कार्यकारी जिलाधीश महेंद्र पाल गुर्जर को सौंपा। संघ के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि महिला पटवारी के साथ की गई बदसलूकी को कतई सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अम्व पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।  इस मामले में संघ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई। रविंद्र शर्मा ने कहा कि यदि किसी पटवारी कानूनगो को फील्ड में कार्य करते हुए अथवा दफ्तर में कार्य करते हुए पुलिस सहायता की आवश्यकता महसूस होती है तो बिना किसी पत्र  के मोबाइल पर सूचित करने पर ही सहायता दी जानी चाहिए।   इस मौके पर संघ के महासचिव पवन कुमार चेयरमैन भूपेंद्र सिंह मुख्य सलाहकार अशोक शर्मा वित्त सचिव विपिन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार समेत अन्य कई सदस्यों  व पदाधिकारी मौजूद रहे।