राष्ट्रिय एकता मंच ने किया कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन 

राष्ट्रिय एकता मंच ने किया कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन 
ऊना/सुशील पंडित राष्ट्रिय एकता मंच ऊना द्वारा संचालित एन आर एस टी केंद्र वाथू 1,2,3,4,5 का जागरूकता शिविर और कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में राजीव गांधी कम्यूनिटी हाल  मे केंद्र के बच्चों और उनके अभिभावकों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप,आग लगना आदि के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे बायस चांसलर इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी वाथू  प्रोफेसर  संजय कुमार बहल  ने शिरकत की । इस जागरूकता शिविर में अग्नि विभाग से  सुनील दत्त  ,आपदा प्रबंधन विभाग से सुमन चाहल  ,वकील  बृज मोहन  पूर्व प्रधान बाथु के के राणा , महेंद्र गोपाल  , हरीश पुष्करणा , राष्ट्रिय एकता मंच संस्था के अध्यक्ष  सुरिंदर रात्रा उपस्थित रहे, इस शिविर में केंद्रों की प्रभारी  प्रवीन, मोनिका,ज्योति, रीता, रीना, सुषमा, के साथ कौशल विकास के प्रशिक्षक नेहा, ज्योति सेखरी,चमन लाल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।